वहीं निराशा तथा नकारात्मक संवाद व्यक्ति को अवसाद में ले जाते हैं क्योंकि विचारों में बहुत शक्ति होती है। हम क्या सोचते हैं, इस बात का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर होता है। इसीलिए अक्सर...
जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो आपको पता होता है कि आपको कहाँ जाना है और आप वहां पहुँचते हैं, सोचिये अगर आपको यह नहीं पता हो कि आप को कहाँ जाना है तो भला आप क्या करेंगे? इधर उधर भटकने में ही समय व्यर्थ हो जायेगा. इसी तरह इस जीवन में भी यदि आपने अपने लिए लक्ष्य नहीं बनाये हैं तो आपकी ज़िन्दगी तो चलती रहेगी पर जब बाद में आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो शायद आपको पछतावा हो कि आपने कुछ खास achieve नहीं किया!!..
आपका लक्ष्य बिलकुल clear होना चाहिए . उसे सुनने या पढने के बाद उसे लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए . अगर कोई कहता है कि उसे “अच्छे number लाने हैं ” तो ये बात clear नहीं होती कि वो किस subject या exam की बात कर रहा है जिसमे उसे अच्छे number लाने हैं . और अच्छे से क्या मतलब है ? किसी के लिए 100 में 80 अच्छा हो सकता है किसी के लिए 100 में 60 भी अच्छा हो सकता है ...
अपने school days में मैं अक्सर पढने के लिए Time Table बनाया करता था, I am sure आप भी बनाते रहे होंगे…
आज के इस लेख मे मै आप सभी को ऐसा टिप्स बताने वाला ह ूं जजसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप कभी ना खत्म करने वाला ललस्ि बना सकते हैं।...
बहुत सारे लोगों को इनविटेशन करना नहीं आता है और कई बार यह होता है कि लोग इनवाइट तो कर देते हैं लेकिन उनके इनविटेशन को लेकर कोई उनके सेमिनार तक नहीं आते हैं।...
आज के इस लेख में मैं आप सभी को ये बताउंगा कक आप सेल्लंग में जबरदस्त शुरुआत कैसे कर सकते हैं? अगर आप अपने लाइफ के गोल को अचीव करना चाहते हैं तो आपको ससफफ दो चीजें करना पडेगा।...
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कक एक अपलाइन और डाउनलाइन के बीच ररश्ता कैसा होना चाहहए? तो अगर अपलाइन ऐसा सोचता है कक मैं अपलाइन ह ं मुझसे बडा कोई नह ं है तो यह बहुत ह गलत है। क्योंकक हर एक अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ बहुत ह अच्छा ररलेशन बनाकर रहना चाहहए। एक अच्छा अपलाइन वह है जो इस बबजनेस में आने के बाद जो कुछ भी सीखा है उसको अपने डाउनलाइन को ससखाना चाहहए। और अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ एक अच्छे दोस्त बनकर रहना चाहहए।...
जो एक लीडर होता है वह सबसे पहले ककसी को अपना गुरु बनाता है और उसको वह ददल से फॉलो करता है। और उस बात को वह अपनी टीम में सारे लोगों को बताता है कक यह मेरे अपलाइन है या यह मेरे गुरु हैं इनको मैं ददल से फॉलो करता ह ीं। वहीीं पर एक ल जर यह बोलता है कक मेरा कोई भी अपलाइन नहीीं है। मेरा कोई भी गुरु नहीीं है जो कुछ भी मैं ककया ह ीं वो ससफफ मैं ही ककया ह ीं ककसी...
प्रभावी बातचीत की कला आपके सफलता के प्रतिशत को लगातार बढाती है। अच्छी communication skills होना आपको हर जगह एक edge दे देता है, फिर चाहे वो आपकी personal life हो या professional. सीधे शब्दों में कहें यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो आपके success की probability काफी बढ़ जाती है।...
जब हम किसी से मिलते हैं तो मन में उस person की एक image बना लेते हैं. ये image positive, negative या neutral हो सकती है. पर अगर हम अपनी personality improve करना चाहते हैं तो हमें इस image को intentionally positive बनाना होगा. हमें अपने mind को train करना होगा कि वो लोगों में अच्छाई खोजे बुराई नहीं...
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कक कैसे आप लोगों के बीच अपना इंप्रेशन बढा सकते हैं और कैसे आप एक प्रभावशाली व्यक्तत बन सकते हैं? तो चललए सबसे पहले यह समझते हैं कक खुद को प्रभावशाली व्यक्तत कैसे बनाएं? अगर आप एक प्रभावशाली व्यक्तत बनना चाहते हैं तो अपने आपको दो स्तर पर बदलना होगा।...
पिछले 1-2 सालों में मुझे बहुत से ऐसे mails / comments आये जिसमे लोगों ने लगभग एक जैसे problem का जिक्र किया है , “ मैं AKC के articles पढ़ के बहुत motivate होता हूँ...
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की जीवन में सफलता पाने के लिए self-confidence एक बेहद important quality है । जीवन में किसी मुकाम पर पहुंच चुके हर एक व्यक्ति में आपको ये quality दिख जाएगी , फिर चाहे वो कोई film-star हो , कोई cricketer, आपके पड़ोस का कोई व्यक्ति , या आपको पढ़ाने वाला शिक्षक।...
आपकी ज़िन्दगी बस यूँ ही नहीं घट जाती. चाहे आप जानते हों या नहीं,ये आप ही के द्वारा डिजाईन की जाती है. आखिरकार आप ही अपने विकल्प चुनते हैं. आप खुशियाँ चुनते हैं. आप दुःख चुनते हैं.आप निश्चितता चुनते हैं. आप अपनी अनिश्चितता चुनते हैं. आप अपनी सफलता चुनते हैं. आप अपनी असफलता चुनते हैं.आप साहस चुनते...
ये तो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं की दुसरे के सामने तीसरे की बुराई नहीं करनी चाहिए , पर एक और बात जो मुझे ज़रूरी लगती है वो ये कि यदि कोई किसी और की बुराई कर रहा है तो हमें उसमे interest नहीं लेना चाहिए और उसे enjoy...
आपसे जुड़ने के लिए लोग दौड़ते हुए आयेंगे बस ये 10 बातें सिख लो
आज के इस लेख में मैं आप सभी को 10 स्टेप बताऊंगा जिसे अपनाने के बाद लोग आपके बिजनेस अपॉर्चुनिटी, आपके प्रोडक्ट, आपके सर्विसके बारे में जानना चाहेंगे।...